तेलंगाना (Telangana) में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की शानदार सफलता के बाद प्रदेश में के चंद्रशेखर राव (Kalvakuntla Chandrashekar Rao) 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार है. हम आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद तेलंगाना में यह दूसरी बार चुनाव हुआ है, जिसमें टीआरएस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 88 सीटों पर जीत हासिल की है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रदेश में समय से पहले ही चुनाव कराने का फैसला किया था, और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में मंगलवार को आए नतीजों में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने 119 सदस्यीय विधानसभा सीटों में 88 सीटों पर जीत हासिल की.
अंतिम परिणाम के मुताबिक, कांग्रेस (Indian National Congress) ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है. उसकी सहयोगी तेदेपा (Telugu Desam Party) के खाते में दो सीटें गई हैं. टीआरएस का समर्थन करने वाली असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) ने सात सीटें जीती हैं. भाजपा (BJP) के खाते में एक सीट आई है. एआईएफबी (All India Forward Bloc) ने एक सीट पर जीत हासिल की और एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली. प्रदेश की 119 विधानसभा सीटों पर सात दिसंबर को हुए चुनावों के लिये मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई थी.
तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) अध्यक्ष और कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Kalvakuntla Chandrashekar Rao) ने चुनावों में अपनी पार्टी का प्रभावशाली तरीके से नेतृत्व किया और खुद गजवेल सीट पर 51 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से चुनाव जीता. वहीं उनके बेटे और मंत्री के टी रामा राव (K. T. Rama Rao) सिरसिला क्षेत्र से विजेता बने. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार के के महेंद्र रेड्डी को हराया.