नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दूसरे चरण और गोवा (Goa) तथा उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक ही चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज (12 फरवरी) समाप्त होगा. इसके मद्देनजर तमाम दिग्गज नेता आज चुनावी रण में सीधा उतरेंगे और अधिक से अधिक वोट जुटाने के लिए आखिरी दांव चलेंगे. विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक और प्रमुख नेता सुबह से ही मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं. WB Municipal Elections 2022: पश्चिम बंगाल में चार नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान शुरू
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शाहजहांपुर की सभी छह विधानसभाओं की संयुक्त सभा करेंगे. एक दिन पहले यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने तीन सीटों पर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की थी. हालांकि आज यहां सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनसंपर्क व सभाओं के जरिए मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश करेंगे. हालांकि वरिष्ठ बीजेपी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सपा के गढ़ कन्नौज के तिरवा इलाके में जनसभा को करेंगे संबोधित. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे. यहां तीसरे चरण में मतदान होगा.
खटीमा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में डोर-टू-डोर कैंपेन किया। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/mKdmdFYOQZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2022
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती (Mayawati) आज ओरैया में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज इस्लामनगर और बदायूं में चुनावी कार्यक्रम है, जहां वें वोटरों से रूबरू होंगे. हालांकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज यूपी के सियासी अखाड़े में नहीं नजर आएंगी और उत्तराखंड में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज नैनीताल जिले के हल्द्वानी, लालकुआं और पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी. कांग्रेस ने अंतिम दिनों में चुनाव प्रचार में कई स्टार प्रचारकों को उतारा है. उधर, पीएम मोदी आज दोपहर में उत्तराखंड के रूद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी भी सूबे में प्रचार करेंगे.
पीएम मोदी ने शुक्रवार को गोवा में अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था. गोवा में सत्तारूढ़ बीजेपी के सामने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी मैदान में है. पार्टी के स्थानीय नेताओं को साथ लेकर प्रत्याशी छोटी-छोटी जनसभाओं के साथ ही यहां घरों में जाकर मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं.