विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने आंध्र प्रदेश की 123 और अरुणाचल की 54 सीटों के लिए जारी की उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को मुक्तो सीट से उतारा गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) विधानसभाओं में ज्यादातर सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा रविवार को कर दी. दोनों राज्यों में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ मतदान होगा. एक बयान के अनुसार, बीजेपी ने 175 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा में 123 सीटों के लिए और 60 सदस्यीय अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में 54 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को मुक्तो सीट से उतारा गया है. आंध्र प्रदेश में सत्ता के लिए दो मुख्य चुनौतियां मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 27 उम्‍मीदवारों की चौथी लिस्ट, शशि थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से लड़ेंगे चुनाव

साथ ही बीजेपी को भी अपनी संख्या बढ़ाने की उम्मीद है. गौरतलब है कि तेलंगाना के अलग होने के बाद आंध्र प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

भाषा इनपुट

Share Now

\
\