सियासत का सुपर सोमवार: तेलंगाना-राजस्थान में गरजेंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी भी करेंगे पलटवार
तेलंगाना-राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है. इस मतदान से पहले सभी राजनैतिक दल अपने प्रचार के लिए दिन-रात एक कर रहें हैं. इसी कड़ी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान-तेलंगाना दोनों राज्यों में रैलियों को संबोधित करेंगे और बीजेपी (BJP) का जीत का मंत्र देंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी तेलंगाना के चुनावी मैदान में अपने पैर जमाने के लिए रोड शो करेंगे.
नई दिल्ली: पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) अब अपने अंतिम मोड़ पर हैं. तीन राज्यों में मतदान संपन्न होने के बाद देश की नजरें अब राजस्थान (Rajasthan) और तेलंगाना (Telangana) के चुनावी रण पर है. दोनों राज्यों में 7 दिसंबर को मतदान होना है. इस मतदान से पहले सभी राजनैतिक दल अपने प्रचार के लिए दिन-रात एक कर रहें हैं. इसी कड़ी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राजस्थान-तेलंगाना दोनों राज्यों में रैलियों को संबोधित करेंगे और बीजेपी (BJP) का जीत का मंत्र देंगे. पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी इस प्रचार का हिस्सा बनेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) भी आज राजस्थान के प्रतापगढ़, बूंदी, सवाई माधोपुर में रैलियां करेंगे.
सोमवार का चुनाव प्रचार बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए अहम है. एक ओर बीजेपी ने जहां सभी दिग्गजों के साथ धुंआधार रैलियां करेगी तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी तेलंगाना के चुनावी मैदान में अपने पैर जमाने के लिए रोड शो करेंगे. यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी-कांग्रेस के घोषणापत्र का पोस्टमार्टम, पढ़े किस पार्टी ने जनता से किया क्या वादा
बीजेपी के सभी दिग्गज झोकेंगे अपनी ताकत
राजस्थान और तेलंगाना चुनाव में अपनी पार्टी का परचम लहराने के लिए बीजेपी के सभी दिग्गज नेता चुनावी रैलियों में अपनी ताकत झोकेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बीजेपी नेता सोमवार को रैली करेंगे.
तेलंगाना में राहुल गांधी का रोड शो
चुनाव प्रचार के सुपर सोमवार में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद तेलंगाना में रहेंगे. राहुल राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रोड शो कर जनता को संबोधित करेंगे. राहुल की आज तेंदुर, गढ़वाल, हैदराबाद में कई जनसभाएं हैं. राहुल गांधी यहां आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ रोड शो और रैली करेंगे. वहीं राजस्थान के रण में कांग्रेस के तरफ से नवजोत सिंह सिद्धू और अशोक गहलोत चुनावी रैलियां करेंगे.
गौरतलब है कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों और तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होगा. 11 दिसंबर को अन्य राज्यों के साथ नतीजे घोषित किए जाएंगे.