महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे (Maharashtra and Haryana Assembly Election Results) आज देश के सामने होंगे. थोड़ी देर बार मतगणना (Counting of Votes) शुरू हो जाएगी. मतगणना के साथ ही रुझान आने लगेंगे. एग्जिट पोल के मुताबिक दोनों राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिलने के आसार है. हालांकि हरियाणा को लेकर कुछ एग्जिट बोल त्रिशंकु का अनुमान लगा रहे हैं. दोनों राज्यों में इस समय बीजेपी की सरकार है. अब देखना यह होगा कि बीजेपी यहां अपनी सत्ता बचा पाने में कामयाब रहती है या विपक्ष बाजी मारता है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर कुल 3,237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी नीत NDA और कांग्रेस-एनसीपी के बीच है. वहीं हरियाणा के 90 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस, जेजेपी के बीच मुकाबला है.
एक चुनाव अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मतगणना ड्यूटी के लिए महाराष्ट्र में करीब 25,000 कर्मियों की तैनाती की गयी है. पुलिस ने मतगणना शांतिपूर्वक कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं. 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए राज्य के 269 स्थानों पर मतगणना होगी. सोमवार को 61.13 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2014 में 63.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
वहीं, हरियाणा में 90 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में एक मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है और गुड़गांव के बादशाहपुर खंड़ में एक अतिरिक्त केंद्र बनाया गया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में 65.75 फीसदी वोट पड़े जो कि 2014 के चुनावों की तुलना में काफी कम हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में 76.54 प्रतिशत मतदान हुआ था.
288 सीट वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है. वहीं 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. साल 2014 के चुनाव में हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया था. वहीं महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी ने 122 सीटें जीती थीं, जबकि शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी. चुनाव के बाद दोनों दलों ने गठबंधन किया और बीजेपी के देवेंद्र फड़णवीस राज्य के मुख्यमंत्री बने.