Assembly Election 2022: यूपी समेत 5 राज्यों में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर BJP की बैठक, जेपी नड्डा के साथ अमित शाह समेत ये नेता रहे मौजूद
चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक (Photo Credits ANI)

Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में अगले साल विधानसभा का चुनाव होने वाले हैं. इन 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अभी से ही कमर कस दी हैं. पार्टी के जीत के लिए शनिवार को बीजेपी की तरफ से पार्टी मुख्यलाय पर जेपी नड्डा के साथ एक बैठक रखी गई थी. बैठक में जेपी नड्डा के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह , स्मृति ईरानी के केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह के साथ अन्य पार्टी के नेता शामिल हुए.

खबरों के अनुसार जेपी नड्डा (JP Nadda) ने केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव, टीकाकरण अभियान और संगठनात्मक कामकाज को लेकर चर्चा की. बैठक में एक दूसरे नेता ने आगमी चुनाव में कैसे पार्टी को बड़ी संख्या में जीत हासिल हो सके नेताओं ने अपने विचार रखें. यह भी पढ़े: UP Assembly Election 2022: बीजेपी ने मिशन 2022 की शुरुआत की, पार्टी के लिए है नाक का सवाल

चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक:

 

यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर इस महीने के पहले हफ्ते भी बीजेपी के नेताओं की बैठक हुई थी. उस बैठक में भी आने वाले विधानसभा चुनाव में कैसे पार्टी को जीत दिलाई जा सके इन प्रमुख मुद्दों के साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा हुई थी.

बता दें कि यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाला चुनाव बीजेपी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि दो साल बाद 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. ऐसे में इन राज्यों में बीजेपी की जीत मिलती है तो उसका लोकसभा चुनाव जीतना काफी आसान हो जायेगा.