नई दिल्ली. हरियाणा-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Haryana-Maharashtra Assembly Election) के लिए महज कुछ ही दिन बचे है. बीजेपी,कांग्रेस सहित तमाम पार्टियां जीत के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है. इसी बीच चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने वोटिंग वाले दिन यानि 21 अक्टूबर को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. बता दें कि इलेक्शन कमीशन (EC) ने 21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल (Exit Poll) पर रोक लगा दी है.
चुनाव आयोग (Election Commission) की प्रवक्ता शेफाली शरण (Sheyphali Sharan) ने ट्वीट कर एग्जिट पोल (Exit Poll) पर लगे रोक की जानकारी दी है. चुनाव आयोग की तरफ से जन प्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 126ए के तहत यह बैन लगाया जाता है. यह भी पढ़े-हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: इन मुद्दों पर हो सकती है वोटिंग
शेफाली शरण ने ट्वीट कर दी एग्जिट पोल पर लगी रोक की जानकारी-
General Elections to the LAs of Haryana & Maharashtra and bye elections to 51 Assembly Constituencies of 17 States &23-Samastipur (SC) PC in Bihar & 45-Satara PC in Maharashtra to be held simultaneously - Ban on EXIT POLL from 7am to 630pm on 21st October https://t.co/4doTp5EjZY
— Sheyphali Sharan (@SpokespersonECI) October 15, 2019
बता दें कि चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद प्रिंट हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कोई भी एग्जिट पोल (Exit Poll) नहीं दिखा सकता है.
गौर हो कि महाराष्ट्र-हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होने जा रहा है. साथ ही चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आनेवाले है.