नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई Su-30 (Sukhoi 30) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताना चाहते है कि यह लड़ाकू विमान (Sukhoi 30) गुरुवार रात असम के तेजपुर में हादसे का शिकार हुआ. दुर्घटना के वक्त सुखोई रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था. अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में दोनों पायलट बाल-बाल बच गए. इस लड़ाकू विमान को उड़ा रहे दोनों पायलट समय रहते बाहर निकल गए. वही हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे ने बताया कि विमान के दोनों पायलट विमान से निकलने में कामयाब रहे और उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया.उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय लोगों ने दोनों पायलटों को तेजपुर स्थित सेना के बेस अस्पताल पहुंचाया. यह भी पढ़े-हरियाणा: दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा वायुसेना का जगुआर, फ्यूल टैंक गिरा के कराई इमरजेंसी लैंडिग
IAF: Today evening a Su-30 aircraft on a routine training mission from Tezpur(Assam) crashed in the local flying area. Both pilots ejected safely from the aircraft and have been rescued. A Court of Inquiry will ascertain cause of the accident. pic.twitter.com/RV5BTlmBOb
— ANI (@ANI) August 8, 2019
ज्ञात हो कि सुखोई Su-30 (Sukhoi 30) रूस में बना लड़ाकू विमान है. ये दो इंजन वाला सैन्य विमान है जो हर मौसम में सफलतापूर्वक सैन्य मिशन में काम आता है. 1990 से Su-30 विमानों में से पहला भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था.
इस विमान की रफ्तार करीब 2000 KMH की होती है. सुखोई अब भी कई मिसाइलों के साथ दुश्मन पर वार कर सकता है लेकिन स्पाई 2000 के साथ ट्रायल होने के बाद ये और भी खतरनाक साबित हो सकता है.पिछले दिनों आए एक आंकड़े के मुताबिक भारत के पास अभी 200 से अधिक सुखोई (Sukhoi)हैं. जबकि, 2020 तक ये आंकड़ा 250 के पार जा सकता है.