Assam Panchayat Election Result: वोटों की गिनती शुरू, आज होगा 78 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
वोटिंग मशीन (File Photo)

असम पंचायत चुनाव 2018 के लिए मतगणना शुरू हो गई है. दो चरणों में संपन्न हुए चुनाव में 82 फीसदी मतदान हुए हैं. चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में 10 जिलों में 53 पोलिंग बूथ पर मतदान कराया गया. यहां 75 फीसदी मतदाताओं ने अपना वोट दिया. पहले चरण के चुनाव का मतदान 5 दिसंबर को 16 जिलों में कराया गया. इस चुनाव में 78 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले होंगे. दोनों चरणों को मिलाकर कुल 82 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य में पंचायत चुनाव का पहला चरण 16 जिलों में पांच दिसंबर को हुआ था. उसमें 81.5 फीसद मतदान हुआ था.

सुचारू मतगणना करवाने के लिए मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर डॉक्टरों और पैरामेडिक्स स्टाफ्स, सुरक्षाकर्मियों, मीडिया और मतगणना कर्मियों के लिए अलग-अलग सेल बनाए गए हैं. पहले चरण के चुनाव में 81.5 फीसदी मतदान हुआ. रविवार को नलबरी, बरपेटा, बोंगाईगांव, ढुबरी, साउथ सलमारा, गोलपारा, चाचर, हेलाकांडी, करीमगंज और होजाई में 169 जिला परिषद, 895 आंचलिक परिषद, 895 ग्राम पंचायत अध्यक्ष और 8,950 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए 35,056 प्रत्याशी मैदान में खड़े थे.

बता दें कि असम पंचायत चुनाव के लिए राज्य में बड़ी पार्टियों के तौर पर बीजेपी, कांग्रेस, असम गन परिषद, बोडोलैंड पीपल फ्रंट, लेफ्ट पार्टी और एआईयूडीएफ मुख्य रुप से चुनाव लड़ रहे थे. पूर्वोत्तर के सबसे बड़े राज्यों में से एक असम में पिछेल दिनों हुए पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा आज हो जाएगी. करीब 78,000 से ज्यादा चुनावी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा इसके लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बनेगी सरकार, मायावती ने समर्थन देकर किया ऐलान

बता दें कि इस बार असम में सबसे ज्यादा NRC का मुद्दा हावी रहा, ऐसे में इस चुनाव में बीजेपी सरकार के लिए लिटमेस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इन चुनावों के परिणाम 2019 लोकसभा चुनाव की दशा और दिशा निर्धारित करेंगी.