नई दिल्ली: असम (Assam) में विधानसभा चुनाव का परिणाम आए 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बीजेपी में अभी भी मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए मंथन जारी है. पार्टी आलाकमान को मौजूदा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी के एक और दिग्गज नेता हिमंत बिस्वा सरमा में से किसी एक नाम पर मुहर लगानी है. असम के नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को एक अहम बैठक बुलाई है. असम का अगला सीएम कौन होगा इस पर जल्द ही मुहर लगने का अनुमान है. Election Results 2021: केरल, असम, बंगाल और पुडूचेरी से कांग्रेस का सफाया, राहुल-प्रियंका के सामने चुनौतियां हुईं और बड़ी.
बता दें कि बीजेपी ने इस बार के असम विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में न तो सर्बानंद सोनोवाल के नाम का ऐलान किया था और न ही हिमंत बिस्वा सरमा के नाम का. ये दोनों ही नेता मुख्यमंत्री की रेस में हैं. पार्टी ने कहा था कि वह चुनाव के बाद फैसला करेगी कि असम का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.
असम के सोनोवाल-कचहरी आदिवासी समुदाय से संबंध रखने वाले सोनोवाल और उत्तर पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक सरमा मुख्यमंत्री पद के मजबूत दावेदार हैं.
असम में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने असम में बहुमत हासिल किया है. कुल 126 सीटों में से यहां बीजेपी को 60 सीटें मिली हैं. जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 29 सीटें गई हैं.