बीजेपी सरकार 1 जनवरी 2020 से देगी मुफ्त 10 ग्राम सोना, जानें कैसे मिलेगा फायदा
इस तरह मिलेगा लाभ ( फोटो क्रेडिट- Pixabay )

नई दिल्ली:- भारतयी जनता पार्टी (BJP) की सरकार नए साल में बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल असम सरकार (Assam government) ने घोषणा किया था कि 1 जनवरी से शादी के समय दुल्हन को 10 ग्राम सोना ( 10gm Of Gold) उपहार तौर पर देगी. असम सरकार ने इसे ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’ (Arundhati Gold Scheme) का नाम दिया है. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस योजना की घोषणा पिछले महीने ही की थी. अब असम राज्य में यह योजना 1 जनवरी 2020 से लागू हो जाएगी. राज्य के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’ का लाभ पाने के लिये कुछ अन्य शर्तें भी हैं. योजना से सरकारी खजाने पर सालाना करीब 800 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.

बता दें कि सरकार ने इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा. जैसे कि शादी करने वाली लड़की की उम्र 18 साल और लड़के का 21 साल का होन चाहिए. इसके साथ ही लड़की ने कम से कम 10वीं तक की पढ़ाई की हो. वहीं लड़की के परिवारवालों की सालाना इनकम 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. इस योजना का लाभ लड़की को उसके पहली शादी में ही मिलेगा. उसके बाद इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे. यह भी पढ़ें:- मुफ्त गोल्ड क्वाईन पाने का सुनहरा मौका.

ऐसे मिलेगा GOLD

अरुंधति स्वर्ण योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को सोना हाथो-हाथ नहीं दिया जाएगा. लाभार्थी को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन और उसके वेरिफिकेशन करना होगा. उसके बाद सरकार द्वारा दुल्हन के अकाउंट में 30,000 रुपये जमा कराए जाएंगे. अकाउंट में पैसे मिलने बाद दुल्हन उस रकम से अपने लिए सोना खरीदकर उसका बिल सरकारी दफ्तर में जमा करेगी. गौरतलब हो कि इस रकम का किसी दूसरे काम के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है.