Versova Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र की वर्सोवा विधानसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ASP (कांशीराम) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अभिनेता एजाज खान एक शर्मनाक हार की तरह आगे बढ़ रहे हैं. उन्हें अब तक की काउंटिंग तक महज 103 वोट मिले हैं, जबकि NOTA (इनमें से कोई नहीं) विकल्प ने उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है. वर्सोवा में NOTA को करीब 750 वोट मिले हैं. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के हारून खान और भाजपा की भारती लवेकर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. हारून खान लवेकर से 11,000 से अधिक मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
अभिनेता एजाज खान खुद को मुंबई का 'भाईजान' कहते हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके बावजूद इतने कम वोट मिलना उनकी शख्सियत पर सवाल खड़े कर रहा है.
यह पहली बार है कि एजाज खान ने वर्सोवा से चुनाव लड़ा है और इस बार उनके साथ नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद भी हैं. उन्होंने एजाज के लिए प्रचार भी किया था. चुनाव से पहले एजाज खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और कहा था, "जीत जाएंगे हम, तू साथ है. मुझ पर भरोसा करने के लिए मेरे भाई चंद्रशेखर आजाद का शुक्रिया."
हालांकि, मतगणना के रुझानों को देखकर लगता है कि वर्सोवा सीट पर एजाज खान की जीत की उम्मीदें बहुत कम हैं. वह पहले भी मई 2024 में उत्तर मध्य मुंबई से लोकसभा चुनाव में हार चुके थे.