निर्मला सीतारमण के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- मैं शाकाहारी आदमी, कभी नहीं चखा प्याज

देश में प्याज की बेतहाशा बढ़ती कीमत आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और बिहार के बक्सर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को कहा कि मैंने कभी बचपन से प्याज खाया ही नहीं. न प्याज खाता हूं और न लहसन खाता हूं. मैं शाकाहारी आदमी हूं और मैंने कभी प्याज चखा ही नहीं है.

अश्विनी कुमार चौबे (Photo Credits-Facebook)

देश में प्याज (Onion) की बेतहाशा बढ़ती कीमत आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. महंगे प्याज से निजात दिलाने के बजाय मंत्रियों और नेताओं के ऐसे बयान सामने आ रहे हैं जो आम जनता के जख्म पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और बिहार (Bihar) के बक्सर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने गुरुवार को कहा, 'मैंने कभी बचपन से प्याज खाया ही नहीं. न प्याज खाता हूं और न लहसन खाता हूं. मैं शाकाहारी (Vegetarian) आदमी हूं और मैंने कभी प्याज चखा ही नहीं है. ऐसे में मेरे जैसे आदमी को क्या मालूम कि प्याज का क्या दाम है?'

इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि वह प्याज नहीं खाती हैं. वह एक ऐसे परिवार से आती हैं जिसमें प्याज और लहसन खाने का शौक नहीं है. इससे पहले निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा था कि सरकार ने देश में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं जिनमें इसके भंडारण से जुड़े ढांचागत मुद्दों का समाधान निकालने के उपाय शामिल हैं. यह भी पढ़ें- दिल्ली: प्याज के बढ़ते दाम पर तहसीन पूनावाला कर रहे थे सीतारमण का विरोध, घसीटते हुए ले गई पुलिस, Video.

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि देशभर में प्याज की कीमतें 100 रुपये से अधिक हो गई है. वहीं, कुछ शहरों में प्याज की कीमत 180 रुपये किलो तक पहुंच गई है. इस बीच, ऐसी खबरें सामने आई हैं कि अब गृहमंत्री अमित शाह खुद इस मामले को देखेंगे और वे गुरुवार शाम सरकार के कई बड़े मंत्रियों के साथ बैठक भी करने वाले हैं.

Share Now

\