दिल्ली: प्याज के बढ़ते दाम पर तहसीन पूनावाला कर रहे थे सीतारमण का विरोध, घसीटते हुए ले गई पुलिस, Video
तहसीन पूनावाला को पुलिस ने हिरासत में लिया ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली:- प्याज (Onions) के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी के विरोध अब देश के कई हिस्सों में नजर आने लगे हैं. वहीं विपक्ष केंद्र पर लगातार तीखा हमला कर रही है. संसद से लेकर दिल्ली की सड़कों पर विरोध जारी है. वहीं दिल्ली (Delhi) पुलिस ने राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला (Tehseen poonawala) को विजय चौक (Vijay Chowk) से गिरफ्तार कर लिया. दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Niramal sitharaman) के एक बयान आया था जिसमें उन्होंने कहा था, कि 'मैं बहुत ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खाती...इसलिये चिंता न करें. मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जिसे प्याज की कोई खास परवाह नहीं है. उनके इस बयान के बाद तहसीन पूनावाला विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे तहसीन पूनावाला को पुलिस जबरन लेकर अपने साथ गई, इस दौरान वे गिर गए लेकिन पुलिस हिरासत में ले लिया. बता दें कि प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर संसद के बाहर भी आज कांग्रेस के नेताओं ने प्रदर्शन किया. लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने देश में प्याज की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार को सुझाव दिया कि वह कालाबाजारियों पर लगाम लगाने के लिए राज्यों को परामर्श जारी करे. यह भी पढ़ें:- प्याज की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी, 180 के करीब पहुंचा दाम, आंखो से बह रहे हैं आंसू.

गौरतलब हो कि देश के कई हिस्सों में प्याज 150 रूपये किलो के हिसाब से बिक रहा है, तो वहीं तमिलनाडु (Tamil Nadu) में इसकी कीमत 180 रूपये किलो तक पहुंच चूका हैं. मदुरै के ट्रेडर के अनुसार जो लोग 5 किलो प्याज खरीदा करते थे. वे अब 2 किलो ही प्याज ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि अच्छी क्वालिटी के प्याज की कीमत 180 रूपये हैं और लो क्वालिटी का प्याज 120- 130 रूपये किलो से बिक रहा है. बात अगर तहसीन पूनावाला कि करे तो वो हाल ही में सलमान खान के विवादित टीवी शो बिग बॉस 13 में भी बतौर वाइल्ड कार्ड नजर आए थे.