जयपुर, 3 दिसंबर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार स्वीकार कर ली. वो अब सीएम पद से इस्तीफा देंगे और इसके लिए राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलेंगे. मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि गहलोत शाम 5.30 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.गहलोत ने कहा कि 'हम जनादेश का सम्मान करते हैं.' चुनाव आयोग के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक बीजेपी ने 114 सीटें जीत लीं, जबकि कांग्रेस के खाते में 70 सीटें आईं.
राजस्थान में बीजेपी बंपर सीटों के साथ सरकार बनाती दिख रही है. बीजेपी अभी 160 सीटों पर आगे है. इस बीच चर्चा सीएम चेहरे को लेकर होने लगी है. इस चर्चा में कुछ नाम प्रमुख तौर पर सामने हैं. Who Will Be New Rajasthan CM? : BJP ने फतह किया राजस्थान का किला, वसुंधरा का रास्ता साफ या कोई और बनेगा सीएम? यहां देखें संभावित दावेदारों की लिस्ट
पहला नाम दो बार मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे का है. लिस्ट में दीया कुमारी भी हैं. इस लिस्ट में भूपेंद्र यादव (केंद्रीय मंत्री), ओम बिरला (लोकसभा स्पीकर), गजेंद्र सिंह शेखावत (केंद्रीय मंत्री), अश्विनी वैष्णव (रेल मंत्री), सांसद बालकनाथ के नाम पर चर्चा है.