महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर बोले बीजेपी नेता आशीष शेलार, शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस मुहं के बल गिर गए

आशीष शेलार ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के सभी वकील सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगा रहे थे कि आज फ्लोर टेस्ट कराने की जरूरत है. कार्यवाही और आदेश देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस-NCP-शिवसेना की मांग को स्वीकार नहीं किया गया है.

बीजेपी नेता आशीष शेलार (Photo Credit-Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासी जंग जारी है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल सोमवार तक के लिए टल गई है. रविवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की ओर संयुक्त रूप से दाखिल की गई याचिका पर जोरदार दलीलें दी गईं. कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने तुरंत फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की, लेकिन इसे माना नहीं गया. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में केंद्र, राज्य, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट अब इस मामले की सोमवार सुबह 10.30 बजे सुनवाई करेगा.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद बीजेपी नेता आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के सभी वकील सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगा रहे थे कि आज फ्लोर टेस्ट कराने की जरूरत है. कार्यवाही और आदेश देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस-NCP-शिवसेना की मांग को स्वीकार नहीं किया गया है. वे सुप्रीम कोर्ट में मुहं के बल गिर गए.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में कल फिर होगी सुनवाई- केंद्र, राज्य, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी.

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं मानी तुरंत फ्लोर टेस्ट की मांग-

बता दें कि रविवार की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है. अदालत ने केंद्र, राज्य, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी करके उनका पक्ष दाखिल करने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के आदेश की कॉपी मांगी है. सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र फडणवीस सरकार को दिया गया विधायकों का समर्थन पत्र भी मांगा है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार सुबह सुनवाई होगी.

Share Now

\