अरविंद केजरीवाल का मनोज तिवारी पर तंज, कहा- अगर यहां NRC लागू हुआ तो उन्हें सबसे पहले दिल्ली छोड़नी पड़ेगी
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने अविंद केजरीवाल से सवाल पूछा कि जर्नलिस्ट पर जो हमला हुआ था उस पर मनोज तिवारी ने कहा है कि उसके लिए घुसपैठिए जिम्मेदार हैं इसलिए एनआरसी लागू होना चाहिए. इस सवाल के जवाब में अविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर एनआरसी दिल्ली में लागू हुआ तो मनोज तिवारी को सबसे पहले दिल्ली छोड़नी पड़ेगी.
दिल्ली (Delhi) में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू किए जाने को लेकर जारी बहस के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मनोज तिवारी पर तंज कसा है. दरअसल, बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने अविंद केजरीवाल से सवाल पूछा कि जर्नलिस्ट पर जो हमला हुआ था उस पर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा है कि उसके लिए घुसपैठिए जिम्मेदार हैं इसलिए एनआरसी लागू होना चाहिए. इस सवाल के जवाब में अविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर एनआरसी दिल्ली में लागू हुआ तो मनोज तिवारी को सबसे पहले दिल्ली छोड़नी पड़ेगी.
ज्ञात हो कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी राष्ट्रीय राजधानी में एनआरसी लागू कराने की मांग कई बार कर चुके हैं. असम में एनआरसी की अंतिम सूची जारी होने के बाद मनोज तिवारी ने कहा था कि वह जल्द ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इसके लिए दबाव बनाएंगे. यह भी पढ़ें- दिल्ली में हालात खतरनाक, घुसपैठियों से बड़ा खतरा, यहां भी लागू हो NRC: मनोज तिवारी.
देखें वीडियो-
मनोज तिवारी ने कहा था कि 'आपराधिक गतिविधियों' में शामिल बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं समेत अवैध आप्रवासियों की 'बड़ी संख्या' में मौजूदगी के चलते दिल्ली में हालात 'खतरनाक' हैं. मनोज तिवारी ने इस मुद्दे को लेकर पिछले साल अगस्त और नवंबर में उस समय गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को पत्र लिखे थे.