सीएम पद छोड़ने के बाद पहली बार विधानसभा में क्या कुछ बोले केजरीवाल; बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा सत्र में अपने पहले भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा में यह उनका पहला संबोधन था.

Arvind Kejriwal | X/AAP

दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा सत्र में अपने पहले भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा में यह उनका पहला संबोधन था. केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा कि "मोदी जी बहुत ताकतवर हैं, उनके पास बहुत साधन हैं, लेकिन वो भगवान नहीं हैं. भगवान हमारे साथ हैं." दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी गिरफ्तारी के कारण रुके हुए सभी विकास और कल्याणकारी कार्य जल्द से जल्द पटरी पर आएं.

अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी के साथ किया दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण.

दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने विपक्षी बीजेपी पर वृद्धावस्था पेंशन, बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा और अस्पतालों में मुफ्त दवाइयों जैसी कई योजनाओं को बाधित करने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने दोहराया कि उन्हें सत्ता का कोई लालच नहीं है और वह देश की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें वोट देते हैं जो उनके लिए काम करते हैं, न कि उन लोगों को जो काम में बाधा डालते हैं.

बीजेपी पर जोरदार हमला

केजरीवाल ने अपने भाषण में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का मुख्य एजेंडा उनकी सरकार को अस्थिर करना था. हमारे नेताओं को जेल में डाला लेकिन हमारी पार्टी नहीं टूटी. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में कट्टर बीजेपी समर्थक भी यह नहीं कहते कि केजरीवाल बेईमान हैं. केजरीवाल ने कहा, मुझे जेल भेजने के पीछे बीजेपी का मकसद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करना था. ये लोग 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर हैं. इसलिए यहां की जनता को परेशान करके सत्ता में आना चाहते हैं.

Haryana Election 2024: 'आप' और 'कांग्रेस' में क्यों नहीं हुआ गठबंधन? जानें केजरीवाल के बयान के सियासी मायने.

केजरीवाल ने विपक्षी दलों की तरफ इशारा करते हुए कहा, "विपक्ष में बैठे मेरे साथी शायद दुखी होंगे कि मनीष सिसोदिया और मैं यहां मौजूद हैं. केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो भी शक्ति और संसाधन प्रधानमंत्री के पास हैं, वो उन्हें गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं.

दिल्ली सरकार को बिगाड़ने की साजिश

अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा, "मैंने 3-4 दिन पहले एक बीजेपी नेता से मुलाकात की. मैंने उनसे पूछा कि क्या मुझे जेल भेजने का कोई फायदा हुआ? उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली सरकार का पूरा कामकाज पटरी से उतर गया."

केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली के लोग जानते हैं कि वह ईमानदार हैं, और उनके खिलाफ जो भी मामले दर्ज किए गए थे, वे झूठे थे. "दिल्ली में कोई नहीं कहता कि केजरीवाल बेईमान हैं. उन्होंने कहा, लोग कहते हैं कि उन्हें फर्जी मामलों में फंसाया गया और (बीजेपी) ने हमारे नेताओं को जेल भेज दिया."

केजरीवाल ने अपने भाषण में रावण के अहंकार की तुलना बीजेपी से की और कहा कि जैसे रावण का अहंकार नहीं टिक सका, वैसे ही बीजेपी का भी घमंड जनता के सामने टिक नहीं पाएगा. उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब देगी."

Share Now

\