Arunachal Pradesh: कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग का दावा, चीनी आर्मी ने अरुणाचल प्रदेश से अगवा किए 5 लड़के
निनॉन्ग एरिंग (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारत (India) और पड़ोसी देश चीन (China) के बीच लद्दाख (Ladakh) स्थित एलएसी (LAC) पर चल रहे तनाव के बीच खबर सामने आ रही है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People's Liberation Army) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से पांच भारतीयों को अगवा कर लिया है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग (Congress MLA Ninong Ering) ने शनिवार यानि आज बताया कि, 'चीन के सैनिकों ने नाछो कस्बे में रहने वाले पांच लड़कों को अगवा कर लिया है. यह इलाका राज्य के सुबानसिरी क्षेत्र में आता है. यह घटना उस वक्त घटी जब देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस और चीन के रक्षा मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की इस हरकत से बेहद गलत संदेश जाएगा.'

बता दें कि हाल के दिनों में भारत और चीन के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. दोनों देशों के बीच अब भी तनातनी बरकार है. देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने बीते शुक्रवार को चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगही के साथ मॉस्को में वार्ता की. यह वार्ता 2 घंटे 20 मिनट तक चली. रूस की राजधानी मास्को में एक प्रमुख होटल में रात साढ़े नौ बजे (भारतीय समयानुसार) वार्ता शुरू हुई थी. इस दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल में रक्षा सचिव अजय कुमार और रूस में भारत के राजदूत डी बी वेंकटेश वर्मा भी थे.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों की कोविड-19 जांच होगी

सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के रक्षामंत्री के बीच हुई इस लंबी वार्ता का मुख्य केंद्र बिंदु पूर्वी लद्दाख की सीमा पर तनाव को कम करना रहा. इस महत्वपूर्ण बातचीत में राजनाथ सिंह ने साफतौर पर कहा है कि शांति के लिए चीन को सेना पीछे हटानी ही होगी.