अरुण जेटली का अमेरिका में हुआ ऑपरेशन, डॉक्टरों ने दी दो सप्ताह आराम करने की सलाह

अरुण जेटली 13 जनवरी को अमेरिका गए थे. सूत्रों ने कहा कि इस सप्ताह ही उनकी ‘सॉफ्ट टिश्यू’ कैंसर के लिए जांच की गई थी.

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Photo Credit-File Photo)

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का मंगलवार को न्यूयॉर्क (New York) के एक अस्पताल में ऑपरेशन हुआ. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों ने अरुण जेटली को दो सप्ताह आराम करने की सलाह दी है. अरुण जेटली (66 वर्ष) 13 जनवरी को अमेरिका गए थे. सूत्रों ने कहा कि इस सप्ताह ही उनकी ‘सॉफ्ट टिश्यू’ कैंसर (Soft Tissue Cancer) के लिए जांच की गई थी. इस दौरान भी अरुण जेटली सोशल मीडिया (Social Media) पर सक्रिय रहे. फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट लिखने के अलावा उन्होंने मौजूदा मुद्दों पर ट्वीट भी किए.

इससे पहले पिछले साल 14 मई को जेटली का एम्स (AIIMS) में गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था. उसके बाद से वह विदेश नहीं गए थे. इसी महीने अरुण जेटली को आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का प्रचार प्रमुख बनाया गया था. इस बीच, अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करने से नौ दिन पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल को बुधवार को वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है. यह भी पढ़ें- पीयूष गोयल को मिला वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार, पेश कर सकते हैं अंतरिम बजट

बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार को एक फरवरी को अपने मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करना है. अरुण जेटली को उनके इलाज तक बिना पोर्टफोलियो वाला मंत्री बनाया गया है. अरुण जेटली पिछले साल गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद 23 अगस्त को काम पर लौट आए थे और उन्होंने वित्त और कॉरपोरेट मंत्रालयों की जिम्मेदारी फिर संभाल ली थी. अरुण जेटली 2000 से राज्यसभा के सांसद हैं. पिछले साल मार्च में उन्हें उत्तर प्रदेश से फिर से राज्यसभा का सांसद चुना गया है.

भाषा इनपुट

Share Now

\