केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) अमेरिका में चार सप्ताह इलाज कराने के बाद भारत लौट चुके हैं. सूत्रों की माने तो जेटली शुक्रवार से ही वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे. इसके साथ ही अरुण जेटली शुक्रवार को होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की बैठक में भी शामिल होंगे. अरुण जेटली ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक बस पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. इस हमले में 44 जवानों के शहीद होने की खबर है. जेटली ने ट्वीट कर कहा, "जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमला आतंकवादियों का एक कायरतापूर्ण और निंदनीय कृत्य है.
जेटली ने कहा राष्ट्र शहीद जवानों को सलाम करता है और हम सभी शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. आतंकवादियों को उनके इस जघन्य कृत्य के लिए अविस्मरणीय सबक सिखाया जाएगा." यह भी पढ़ें- पुलवामा हमला: पीएम मोदी आज करेंगे हाई लेवल बैठक, बदला लेने को लेकर बनाएंगे रणनीति, राजनाथ जाएंगे श्रीनगर
बता दें कि अरुण जेटली काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, खराब स्वास्थ्य के कारण वो अंतरिम बजट भी पेश नहीं कर पाए थे. उनकी गैरमौजूदगी में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया था. उस समय अरुण जेटली स्वास्थ्य कारणों से अमेरिका गए हुए थे. बता दें कि अरुण जेटली अमेरिका में अपना इलाज कराने गए थे. इससे पहले पिछले साल भी उन्होंने अपने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल में भर्ती थे. वहीं साल 2014 में अरुण जेटली ने वजन कम करने के लिए बैरियाट्रिक सर्जरी करवाई थी. जेटली की पहले हार्ट सर्जरी भी की जा चुकी है.