
मुजफ्फरनगर. अनुच्छेद 370 (Article 370) के तहत जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के एक दिन बाद, उत्तर प्रदेश के एक भाजपा विधायक (Vikram Singh Saini) ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया है कि अब पार्टी के कार्यकर्ता जम्मू कश्मीर जा सकते हैं और वहां की ‘गोरी’ लड़कियों से शादी कर सकते हैं. खतौली से विधायक विक्रम सिंह सैनी (Vikram Singh Saini) ने कहा, ‘‘ मोदीजी ने हमारा सपना पूरा कर दिया है. समूचा देश खुश है. मैंने एक हकीमजी को फोन कर जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में जमीन खरीदने में मदद करने के लिए कहा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ सभी उत्सुक कार्यकर्ता अब जम्मू कश्मीर जा सकते हैं और वहां की गोरी लड़की से शादी कर सकते हैं. हमें इसमें कोई दिक्कत नहीं है.’’ यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के पास होने के बाद बोले पीएम मोदी- एक नई सुबह और बेहतर कल आपका इंतजार कर रहा
Nationalists: Win over Kashmiris.
Show them you care!
BJP MLA VikramSaini: 𝗢.𝗞.
"..party workers are very excited there(Kashmir),those who are bachelor get them married thr I don't have any problem..
...I'm saying this to all Muslim-Hindu boys,go marry with WHITE GIRLS now..." pic.twitter.com/cOw1rnRi3M
— Zainab Sikander (@zainabsikander) August 6, 2019
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे उनके भाषण में वह कहते हैं, 'कार्यकर्ता बहुत उत्सुक हैं और जो कुंवारे हैं, उनकी शादी वहीं करवा देंगे. अब वहां कोई दिक्कत नहीं है. पहले महिलाओं पर बहुत अत्याचार होता था. वहां की लड़की अगर यूपी के किसी लड़के से शादी कर लेती थी तो उसकी नागरिकता छिन जाती थी. भारत की नागरिकता अलग, कश्मीर की अलग. यानि एक देश, दो विधान.'
सैनी (Vikram Singh Saini) ने कहा, ‘‘ हिन्दू और मुस्लिम कार्यकर्ताओं को फैसले से खुश होना चाहिए और जम्मू कश्मीर की गोरी लड़कियों से शादी करनी चाहिए.’’