नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है. खबर के अनुसार आठ हजार मेहमानों के बीच नरेंद्र मोदी शाम सात बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के समक्ष पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश और विदेश से कई नामी-गिरामी हस्तियां इस समारोह में शामिल हो रही हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश से हमीरपुर के बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भी उनसे मिलने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, ठाकुर को भी मंत्रीमंडल में शामिल करन के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन कॉल आया है. अनुराग ठाकुर लोकसभा चुनाव में जीत के बाद से ही दिल्ली में डटे हुए हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर 19 मई को वोटिंग हुई. लेकिन 12 मई को बिलासपुर में एक चुनावी रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit shah) ने कहा था कि ‘आप अनुराग ठाकुर को जिताओं, मैं उन्हें एक बड़ा नेता बनाऊंगा’. इस बयान के लिए सियासी मायने इसलिए अहम हो जाते हैं, क्योंकि हिमाचल में विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान मंडी के सराज में शाह ने एक रैली में सीएम जयराम को लेकर भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था.
Anurag Thakur, winning BJP MP from Hamirpur, Himachal Pradesh is also meeting PM Modi at 7 Lok Kalyan Marg, right now. pic.twitter.com/wEhFy4P5cm
— ANI (@ANI) May 30, 2019
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में हार के बाद कई पार्टियां समीक्षा दौरे पर, बीएसपी मंथन के मूड में नहीं
बता दें कि मेहमानों की लिस्ट में बॉलीवुड सितारों के नाम भी शामिल है. समारोह में बॉलीवुड से अनिल कपूर (Anil Kapoor), शाहरुख खान, (Shahrukh Khan) रणबीर कपूर, आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अनुपम खेर, हेमा मालिनी, कंगना रनौत, रजनीकांत, करण जौहर, आनंद एल राय, मधुर भंडारकर, संजय लीला भंसाली, सिद्धार्थ रॉय कपूर, शाहिद कपूर सहित कई स्टार्स दिल्ली पहुंच चुके हैं.