पश्चिम बंगाल: बीजेपी उम्मीदवार अनुपम हाजरा ने TMC नेता के छुए पैर, पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण
टीएमसी के पूर्व नेता अनुपम हाजरा को पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें जाधवपुर लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद भी उन्होंने सोमवार को टीएमसी के नेता अनुब्रत मंडल के ऑफिस जाकर उनके मुलाकात कर उनका पैर छुआ है
कोलकाताः टीएमसी (TMC) के पूर्व नेता अनुपम हाजरा (Anupam Hazra) को पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें जाधवपुर लोकसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद भी उन्होंने सोमवार को टीएमसी के नेता अनुब्रत मंडल के ऑफिस जाकर उनसे मुलाकात कर उनका पैर छुआ है. जिस बात से बीजेपी नाराज होकर उनसे इस मामले पर उनका स्पष्टीकरण मांगा है.
टीएमसी के नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) से मिलने के बाद पार्टी में विवाद खड़ा होते देख उन्होंने इस पर अपनी तरफ से सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि ''मैं टीएमसी ऑफिस केस्टो काकू (अनुब्रत मंडल) से मिलने आया था. मेरे पिता केस्टो काकू के बहुत अच्छे दोस्त थे. हाल ही में उनकी मां का देहांत हुआ है, इसलिए मैं उनसे मिलने आया था.'' आप खुद इस फोटो में देख सकते हैं कि अनुपम हाजरा टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल का पैर छूने के बाद अनुब्रत मंडल उन्हने आशीर्वाद दे रहे है. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित सांसद हाजरा, दो वर्तमान विधायक बीजेपी में शामिल
बता दें कि अनुपम हाजरा को टीएमसी ने इसी साल जनवरी महीने में निष्कासित कर दिया था. वह राज्य के बोलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने हाजरा को जाधवपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि इस सीट पर 19 मई अंतिम चरण में सातवें चरण में वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जायेगी.