नई दिल्ली : - सोमवार को RSS का तीन दिवसीय मंथन शिविर दिल्ली में आरंभ हो गया. इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों को को संबोधित किया. इस समारोह में मनीषा कोइराला, रवि किशन, अन्नू कपूर और अनु मलिक जैसे बॉलीवुड सितारें भी पहुंचे थे. मोहन भागवत ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि संघ के कार्यकर्ता बिना किसी प्रचार के अपना काम करते हैं. हालांकि उन्हें अलग-अलग माध्यमों से पब्लिसिटी मिलती है, जिसकी कभी आलोचना भी होती है. उन्होंने यह भी कहा कि, "देश की आजादी में कांग्रेस की विचारधारा का बड़ा योगदान रहा है."
अनु मलिक ने इस कार्यक्रम के बार में कहा कि, "हमारे देश के बारे में यह बहुत अच्छा कार्यक्रम था. जो भी मोहन भागवत ने कहा, वह मुझे काफी अच्छा लगा."
यह भी पढ़ें : - संघ कार्यक्रम में अनु मलिक ने जमकर की मोहन भागवत की तारीफ, कहा - हमारे देश के लिए यह बहुत अच्छा समारोह था
It was a beautiful talk about our great nation India, I loved whatever he(Mohan Bhagwat) spoke: Anu Malik on RSS's 'Bhavishya ka Bharat' lecture series in Delhi pic.twitter.com/sOb98EjQAf
— ANI (@ANI) September 17, 2018
Delhi: Actors Manisha Koirala, Ravi Kishen,Annu Kapoor and others at RSS's 'Bhavishya ka Bharat' lecture series pic.twitter.com/54M4aGLwMp
— ANI (@ANI) September 17, 2018
मोहन भागवत ने यह भी कहा कि संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित करने के मकसद से ही राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) का गठन हुआ था. इसके साथ ही भागवत ने देश की सबसे बड़ी समस्या हिंदुओं को ही बताया. उनके मुताबिक हिंदुओं के पतन के साथ ही देश का पतन आरंभ हुआ.