Video: फड को टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं का बीड़ में फूटा गुस्सा, शरद पवार के बैनर पर कालिक पोती और फाड़े बैनर
शराब पवार ने परळी विधानसभा से राजेसाहेब देशमुख को उम्मीदवारी देने की घोषणा करने के कारण इच्छुक उम्मीदवार राजेभाऊ फड के कार्यकर्ताओं ने आक्रामक रुख अपनाते हुए बैनर पर लगे शरद पवार के चेहरे पर कालिख पोती और उनके बैनर फाडे.
बीड़,महाराष्ट्र: शराब पवार ने परळी विधानसभा से राजेसाहेब देशमुख को उम्मीदवारी देने की घोषणा करने के कारण इच्छुक उम्मीदवार राजेभाऊ फड के कार्यकर्ताओं ने आक्रामक रुख अपनाते हुए बैनर पर लगे शरद पवार के चेहरे पर कालिख पोती और उनके बैनर फाडे.
राजेभाऊ फड़ परळी विधानसभा क्षेत्र से एक इच्छुकऔर संभावित उम्मीदवार थे. उन्होंने चुनावों की तैयारी भी कर ली थी. वह पिछले पंद्रह दिनों से शरद पवार से मुलाकात कर रहे थे. बैठकें भी कर रहे थे. लेकिन शरद पवार ने समय पर धनंजय मुंडे के विरोध में राजेसाहेब देशमुख को उम्मीदवार बनाकर मराठा कार्ड खेला है. ये भी पढ़े:NCP (Sharad Pawar) Second List of Candidates: एनसीपी (शरद पवार) ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 22 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
शरद पवार के बैनर फाड़े
उस दौरान राजेभाऊ फड ने उम्मीदवारी नहीं मिलने पर दुसरे उम्मीदवार का प्रचार करने की बात भी कही थी. लेकिन अब फड को उम्मीदवारी नहीं मिलने के कारण उनके कार्यकर्त्ता काफी आक्रामक हो गए है. अब इस विधानसभा क्षेत्र में मराठा और ओबीसी संघर्ष देखा जा सकता है.