देश के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित आंध्र प्रदेश राज्य की सभी 25 संसदीय सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई और दोपहर तक स्थिति का आकलन होने की संभावना है. अगर बात करें आंध्र प्रदेश के एग्जिट पोल की तो बीजेपी मजबूत स्थिति में दिखाई पड़ रही है. आंध्र प्रदेश में लोकसभा की सभी 25 सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान हुआ था.
रुझान-
गौरतलब हो कि हिंसा, इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में खराबी या मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान करने से रोकने वाली अन्य परिस्थितियों की शिकायतों को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांच मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव करवाया.
आइए देखते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े-
आजतक-
वाईआरएस: 18-20
जेएसपी: 1
कांग्रेस: 0
बीजेपी: 0
ABP:
वाईएसआर कांग्रेस: 20
बीजेपी: 0
कांग्रेस: 0
टीडीपी: 5
News 18-
बीजेपी: 0-1
कांग्रेस: 0
टीडीपी: 10-12
वाईएसआर: 13-14
आंध्र प्रदेश में साल 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को तीन, कांग्रेस को दो, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को 11, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) को 16 और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को नौ सीटों पर विजय मिली थी. जबकि मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलिमीन (एमआईएम) ने भी पहली बार चुनावी रण में उतरते हुए एक सीट पर कब्ज़ा जमाया.