Andhra Pradesh Assembly Election Exit Poll Results 2019: आंध्र प्रदेश में TDP को लग सकता है झटका
जगनमोहन रेड्डी और चंद्र बाबू नायडू (File Photo)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के साथ ही दक्षिण पूर्वी राज्य आंध्र प्रदेश में विधान सभा के चुनाव भी हाल ही में सम्पन्न हुए हैं. इसी कड़ी में यहां मुख्य चेहरों में चंद्र बाबू नायडू, जगनमोहन रेड्डी और पवन कल्याण का समावेश है. तेलंगाना के अलग होने के बाद अब आंध्र प्रदेश में 3.71 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं. राज्य की 175 विधानसभा सीटों पर 2,118 कैंडिडेट मैदान में हैं. बताना चाहते है कि आंध्र प्रदेश में इस बार के चुनाव में आंध्र में बहुकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. सत्तारूढ़ टीडीपी सहित प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए यह ‘करो या मरो’ की लड़ाई मानी जा रही है.

गौरतलब है कि साल 2014 में आराम से चुनाव जीतने वाले चंद्रबाबू नायडू को सत्ता में बने रहने के लिए इस बार वाईएसआर कांग्रेस की कड़ी चुनौती से जूझना पड़ रहा है. अपने पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी की राजनीतिक विरासत संभालने वाले जगन मोहन रेड्डी के लिए यह चुनाव अहम है.

आइए देखते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े-

आजतक-

टीडीपी-37-40

वाईएसआर कांग्रेस  -130-135

अन्य-01

TV 5-

टीडीपी-105

वाईएसआर कांग्रेस-68

अन्य-02

I-News-

टीडीपी-49

वाईएसआर कांग्रेस-100

अन्य-00

दूसरी तरफ कांग्रेस आंध्र प्रदेश में फिर से मजबूत होने की कोशिश में है। उसे 2014 में राज्य के विभाजन के बाद करारी हार झेलनी पड़ी थी. वहीं,भारतीय जनता पार्टी भी अकेले चुनाव लड़ रही है।