केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने राहुल गांधी को 'हाइब्रिड प्रजाति' का बताया, कहा- पिता मुस्लिम, मां क्रिश्चियन तो बेटा ब्राह्मण कैसे?
अनंत हेगड़े और राहुल गांधी | फाइल फोटो | (Photo Credits: FB/Getty)

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता अनंत कुमार हेगड़े (Ananth Kumar Hegde) ने बुधवार को एक बार फिर विवादित बयान दिया है. अनंत कुमार हेगड़े ने कर्नाटक (Karnataka) के कारवार (Karwar) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह (राहुल गांधी) इस देश को नहीं जानते हैं. वह धर्म (Religion) के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. देखिए वह किस तरह से झूठ बोलते हैं. जिनके पिता मुस्लिम (Muslim) थे, जिनकी मां क्रिश्चियन (Christian) हैं तो सोचिए बेटा ब्राह्मण (Brahmin) कैसे बन जाएगा? यह कैसे संभव है? उन्होंने कहा कि हम इस तरह के मामलों को समझ सकते हैं. लेकिन एक खाली दिमाग आदमी इसे न जानता है और न ही समझता है.

अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि आपको दुनिया भर की किसी भी प्रयोगशाला में इस तरह की हाइब्रिड प्रजाति नहीं मिलेगी. यह प्रजाति सिर्फ इस देश में कांग्रेस की प्रयोगशाला में मिलती है, जहां पिता और पुत्र दो तरीके के होते हैं. बता दें कि इससे पहले अनंत कुमार हेगड़े ने एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि जो हाथ हिंदू लड़की को छुए वह रहना नहीं चाहिए. यह भी पढे़ं- मनोहर पर्रिकर को राहुल गांधी ने भी पत्र लिखकर दिया जवाब, कहा- गोवा में मुलाकात के बाद आप पर PM का दबाव है, मैं समझता हूं

अनंत कुमार हेगड़े के इस विवादित बयान को राहुल गांधी ने हर भारतीय के लिए शर्मिंदगी का विषय करार देते हुए सोमवार को कहा था कि हेगड़े मंत्री पद के योग्य नहीं हैं और उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. राहुल गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''यह व्यक्ति (हेगड़े) हर भारतीय के लिए शर्मिंदगी का विषय है. वह केंद्रीय मंत्री पद के लिए योग्य नहीं है और उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए.''