अनंत कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छलका दर्द, कहा- अहम सहयोगी और दोस्त खो दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अनंत कुमार (Photo Credit: File Photo)

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन के बाद सियासी गलियारों में गम का माहोल फैल चूका है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेताओं ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. हम आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के ये दिग्गज नेता कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ से सांसद थे, और वह केंद्र सरकार में संसदीय कार्यमंत्री भी थे.

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता एच. एन. अनंत कुमार के निधन की सूचना से दुखी हूं. यह हमारे देश और खासकर कर्नाटक के लोगों के लिए सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा नुकसान है. मैं उनके परिजनों, सहकर्मियों और असंख्य सहयोगियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अनंत कुमार के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि अहम सहयोगी और दोस्त के निधन से दुखी हूं. अनंत कुमार के परिवार और समर्थकों के लिए संवेदनाएं. उन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत किया. पीएम ने कहा कि अनंत कुमार अपने अच्छे कामों के लिए याद किए जाएंगे.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने भी अनंत कुमार के निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और अपने दोस्त अनंत कुमार के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं. मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध, जनवादी, जिन्होंने सांसद और केंद्रीय मंत्री के तौर पर देश के लिए बड़ा योगदान दिया है. मैंने अपने एक बड़े दोस्त को खो दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि सरकार और पार्टी में अनंत कुमार के साथ काम करने की तमाम यादें मेरे दिमाग में हैं. ये यादें मेरे साथ हमेशा बनी रहेंगी. उनके निधन से बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है. साथ ही यह मेरा व्यक्तिगत नुकसान भी है.

हम आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का इलाज लंदन और न्यूयॉर्क में चल रहा था. लेकिन पिछले महीने की 20 तारीख को उन्हें बेंगलुरु लाया गया था. और वहां के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली