UP Elections 2022: अमित शाह आज जारी करेंगे BJP का ‘लोक कल्याण संकल्पपत्र’, सीएम योगी-धर्मेंद्र प्रधान समेत ये बड़े नेता रहेंगे मौजूद
गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits Facebook)

UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में 10 फरवरी को प्रथम चरण का मतदान होना है. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) लखनऊ में भाजपा का संकल्पपत्र जारी करेंगे. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए लोक कल्याण संकल्पपत्र रविवार को जारी किया जाएगा. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी संकल्पपत्र जारी करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान,सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्पपत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

उन्होंने बताया कि लोक कल्याण संकल्पपत्र के लिए 15 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आकांक्षा पेटी लांच कर प्रदेशभर से सुझाव मांगे गए थे। यूपी नंबर एक 'सुझाव आपका, संकल्प हमारा थीम' पर हुए कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 30 हजार ग्राम पंचायत, सभी विधानसभा क्षेत्रों और महानगरों में विभिन्न सामाजिक और आर्थिक वर्ग के लोगों से संवाद कर सुझाव मांगे गए थे। इसके साथ ही मिस्ड काल और ई-मेल के माध्यम से भी सुझाव लिए गए थे. यह भी पढ़े: UP Assembly Elections 2022: सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने जो कहा; उसे पूरा किया

उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2017 में जारी किए गए संकल्पपत्र के सभी संकल्पों को चरितार्थ किया था. "हमने जो कहा है वह किया है। इस बार 'सोच ईमानदार, काम असरदार यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार' की थीम पर फिर से जनता के बीच अपने असरदार काम को लेकर दोबारा आए हैं.

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में बनाई गई संकल्पपत्र समिति ने प्रदेश भर से विभिन्न माध्यमों से आए सुझावों को एकत्र कर जनहितैषी आकांक्षाओं का संकलन किया गया है जिसका अनावरण गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया जाना है. संकल्पपत्र को लेकर फिर हम जनता के बीच जाएंगे और प्रदेश की जनता से दोबारा भाजपा की सरकार बनाने का आशीर्वाद लेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर सदर सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद यह साफ कर दिया कि पार्टी का संकल्पपत्र 6 फरवरी को जारी होगा. उन्होंने यह भी कहा कि 2017 में भाजपा ने जो कहा वो उनकी सरकार ने पूरा किया है.