अमित शाह ने सैम पित्रोदा के बयान को बताया शर्मनाक, कहा- शहीदों और देश की जनता से मांगे माफी राहुल गांधी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पर करारा हमला बोला. सैम पित्रोदा के बयान को लेकर उन्होंने कांग्रेस से अपना रुख स्पष्ट करने की बात कही. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति है, और उन्हीं के इशारों पर यह बयान दिलवाया गया है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पर करारा हमला बोला. सैम पित्रोदा के बयान को लेकर उन्होंने कांग्रेस से अपना रुख स्पष्ट करने की बात कही. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि यह कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति है, और उन्हीं के इशारों पर यह बयान दिलवाया गया है. अमित शाह ने सैम पित्रोदा के इस बयान के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है. अमित शाह ने सवाल करते हुए पूछा कि क्या पुलवामा हमला कोई आम घटना है? क्या इसके जवाब में एयर स्ट्राइक नहीं करना चाहिए था? शाह ने कहा कांग्रेस और उसके नेताओं ने सेना का अपमान किया है. कांग्रेस के इस गैरजिम्मेदाराना बयान से देश की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हुआ है और दुश्मनों का मनोबल बढ़ा है.
बता दें कि शुक्रवार को सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कहा था कि भारतीय वायुसेना की तरफ से सचमुच हवाई हमले किए गए थे? उन्होंने इस बारे में और तथ्य की मांग की थी. हालांकि, बाद में विवाद को बढ़ता देख उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने सिर्फ एक नागरिक के नाते कहा है. अमित शाह ने कहा कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से हमेशा की तरह किनारा कर लिया. कांग्रेस को देश की जनता अच्छी तरह जानती है, इसलिए कांग्रेस को देश ने किनारे कर दिया. कभी सिद्धू के बयान को व्यक्तिगत बयान बताया जाता है तो कभी दिग्विजय सिंह को, कभी मणिशंकर अय्यर को कभी संदीप दीक्षित को.
शाह ने कहा यह सब कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है. मैं मानता हूं कि देश की जनता सब समझ चुकी है और कांग्रेस अध्यक्ष को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. शाह ने कहा सैम पित्रोदा के बयान में निजी क्या है. निजी क्या होता है. क्या देशहित को भी पीछे छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने कहा- कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के तहत ऐसा करती है. यह भी पढ़ें- एयर स्ट्राइक पर सैम पित्रोदा ने उठाए सवाल, कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे PAK को देना ठीक नहीं, पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब
आतंकवाद पर कांग्रेस को घेरा
अमित शाह ने कहा- 10 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, कांग्रेस ने आतंकवाद पर कोई कार्रवाई नहीं की. बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई गई है. हमारी सरकार ने सबसे अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है. हम डटकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े हुए हैं. मोदी सरकार की कूटनीति की सफलता का ही परिणाम है कि पूरी दुनिया एकमुश्त भारत के साथ खड़ी थी और पाकिस्तान अकेला पड़ गया था.
कश्मीर से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए बीजेपी की सरकार काम कर रही है और लगातार कठोर कदम उठाए जा रहे हैं. देश के जवानों के अंदर विश्वास जगा है कि यह सरकार सेना के पीछे चट्टान की तरह खड़ी है.