कमलनाथ सरकार पर अमित शाह का निशाना, बोले- मध्य प्रदेश में है दलालों की सत्ता, कोई नहीं है किसानों के आंसू पोंछने वाला
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo: IANS)

सागर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP President) अमित शाह (Amit Shah) ने यहां गुरुवार को मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) पर किसानों (farmers) से छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में किसानों के आंसू पोंछने वाली नहीं, बल्कि दलालों के साथ ऐश-ओ-आराम करने वाली सरकार है. शाह ने पालक-संयोजक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सभी पाíटयों से एक अलग प्रकार की पार्टी है. अन्य सभी राजनीतिक दल नेताओं के आधार पर चुनाव जीतते हैं, लेकिन भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो कार्यकर्ताओं के आधार पर चुनाव लड़ती और जीतती है.

शाह ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने पिछले दो महीनों में प्रदेश में बड़ा बदलाव किया है. शिवराज सरकार के समय लॉ एंड ऑर्डर का मतलब होता था कानून व्यवस्था, लेकिन इस सरकार के दो महीनों के कार्यकाल में लॉ एंड ऑर्डर का मतलब हो गया है, लो और ऑर्डर करो. उन्होंने कहा कि शिवराज के समय में सरकार गरीबों, आदिवासियों, युवाओं के लिए चलती थी, लेकिन अब यह सरकार दलालों के लिए चलती है.

शाह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को छला है. सरकार किसानों के पैसे से ही कर्जमाफी कर रही है। प्रदेश के किसानों का 50 हजार करोड़ का कर्ज माफ करना था, लेकिन इस सरकार ने अभी तक पांच हजार करोड़ का भी कर्ज माफ नहीं किया.

उन्होंने कहा, "इस सरकार को किसानों की नहीं, दलालों की और अपने ऐशो आराम की चिता है, इस परिवर्तन को लेकर हमें जन-जन तक जाना चाहिए." बीजेपी प्रमुख ने कहा, "वर्ष 2019 का चुनाव बड़ा महत्वपूर्ण चुनाव है. यह सिर्फ बीजेपी के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. हमारी केंद्र सरकार ने पिछले पांच सालों में देश में जो परिवर्तन किया है, उन्हें जारी रखने के लिए फिर से मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाना जरूरी है." यह भी पढ़ें: कमलनाथ का ऐलान: मध्यप्रदेश में पिछड़ों को 27, सामान्य गरीबों को 10 प्रतिशत मिलेगा आरक्षण

शाह ने कहा, "मोदी सरकार को हर वर्ग की चिता है. इस सरकार ने तीन महीने में दो बड़े फैसले व्यापारियों के लिए किए। अब छोटे व्यापारियों को जीएसटी भरने की जरूरत नहीं है. जिन व्यापारियों का 60 लाख तक टर्नओवर है, उन्हें उन्हें इनकम टैक्स देने की जरूरत नहीं है. सरकार ने 5 लाख तक की आय को इनकम टैक्स से मुक्त कर दिया है. हाल ही में हमारी सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पेंशन योजना शुरू की है."

राज्यसभा सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के रक्षा बजट को तीन लाख करोड़ तक पहुंचाया. यह आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा रक्षा बजट है. प्रधानमंत्री मोदी ने दिखा दिया है कि भारत की सीमाओं के साथ छेड़छाड़ करने का परिणाम क्या होता है. एक बार सíजकल स्ट्राइक से और दूसरी बार एयर स्ट्राइक से.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जवानों को खुली छूट दी है कि अगर आपकी तरफ गोली आए, तो आप गोला चलाइए, मुंहतोड़ जवाब दीजिए। राहुल गांधी को एयर स्ट्राइक का सबूत चाहिए. शर्म आनी चाहिए. जब हमारी वायुसेना कहती है कि हमने आतंकियों के अड्डे उड़ाए हैं, फिर क्या इस पर शंका करनी चाहिए? ये देश के सैनिकों का अपमान है. इसका जवाब जनता देगी.