महाराष्ट्र की सियासत पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शिवसेना के सभी विधायक मोदी जी का फोटो लगाकर जीते, चुनावों के बाद जनादेश का किया अपमान
अमित शाह (Photo Credits: IANS)

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को कहा, 'महाराष्ट्र (Maharashtra) के जनादेश का अपमान करने का काम शिवसेना (Shiv Sena) ने किया है बीजेपी ने नहीं. विधायकों के कैंप लगाने वालों, चुनाव से पहले का गठबंधन तोड़ने वालों को दोष ना देकर आज बीजेपी का दोष बताया जा रहा है. अपनी विचारधारा छोड़कर, सभी मूल्यों को त्यागकर ये 3 पार्टियां सरकार बनाने जा रही हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं पुनः स्पष्ट करता हूं कि हमने शिवसेना को मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद का कोई आश्वासन कभी नहीं दिया. हमने हर बार यहां तक कि जिन सभाओं में आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) या उद्धव जी हमारे साथ स्टेज पर थे हमने वहां भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे, तब इन्होंने क्यों विरोध नहीं किया?'

अमित शाह ने कहा, 'शिवसेना के सभी विधायक हमारे साथ लड़कर ही चुनाव जीतें हैं. उनका एक भी विधायक ऐसा नहीं है जिसने मोदी जी का पोस्टर ना लगाया हो. उनकी विधानसभाओं में बीजेपी की विधानसभाओं से भी बड़े कटआउट्स मोदी जी के लगे थे. क्या ये सब देश और महाराष्ट्र की जनता नहीं जानती है?' यह भी पढ़ें- बीजेपी ने क्यों लिया अजित पवार का साथ? जानें पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जवाब.

देखें वीडियो-

अमित शाह ने कहा, 'मुख्यमंत्री पद का लालच देकर समर्थन लेना खरीद फरोख्त नहीं है क्या? मैं शरद जी और सोनिया जी को कहता हूं कि एक बार बोलकर देखें की मुख्यमंत्री उनका होगा और फिर शिवसेना का समर्थन लें. लगभग 100 सीटों वाला गठबंधन 56 सीट वाली पार्टी को मुख्यमंत्री पद दे रहा है ये खरीद फरोख्त ही है.

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि एनसीपी नेता अजित पवार ने मंगलवार को ‘निजीे वजहों’ का हवाला देते हुए उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया जिससे महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई. बता दें कि उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.