वाराणसी: अगले साल होने वाले आम चुनावों रणनीति पर मंथन करने के लिए बीजीपी अध्यक्ष अमित शाह आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. बता दें कि सूबे में समाजवादी पार्टी और मायावती के करीब आने से और आम चुनावों में गठबंधन की अटकलों के चलते बीजेपी की मुश्किल बढ़ गई है. यूपी में फिर एक बार जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी सजग हो गया है. इस सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष आज उत्तर प्रदेश की यात्रा पर है. शाह अपनी यात्रा के दौरान वाराणसी के आलावा मिर्जापुर भी जाएंगे. इस दौरान पूर्वांचल के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठकर उनकी रैली को लेकर रणनीति तैयार करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
पार्टी के सूत्रों की मानें तो इस दौरे में शाह पूर्वाचल के मतदाताओं की मनोभावना समझकर उसके मुताबिक पार्टी को रणनीति तैयार करने की सलाह देंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल में बसपा ने सीट भले ही नहीं जीती थी, पर उसके प्रत्याशियों को सपा से भी ज्यादा वोट मिले थे. ऐसे में गठबंधन के बाद हालात बहुत अनुकूल नहीं हैं. मुलायम सिंह यादव द्वारा आजमगढ़ सीट छोड़ने के बाद बीजेपी ने यहां अपनी नजर गड़ा दी है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के 4 जुलाई 2018 को उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम। pic.twitter.com/uDcYupgS71
— BJP (@BJP4India) July 3, 2018
ऐसा बताया जा रहा है कि अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह के पूर्वाचल दौरों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि पार्टी 2017 के विधानसभा चुनाव जैसा परचम 2019 के लोकसभा चुनाव में भी फहरा सके.
बता दें कि हाल ही में प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. इनमें सीएम योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सीट भी शामिल है. अगर बीजेपी को 2019 का किला फतह करना है तो उन्हें उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.