![पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पर बरसे अमित शाह, कहा- दीदी कुछ भी बोले सूबे में एक भी घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पर बरसे अमित शाह, कहा- दीदी कुछ भी बोले सूबे में एक भी घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/10/94-380x214.jpg)
कोलकाता: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे. शाह ने यहां जनता को संबोधित करते हुए अनुच्छेद 370 और एनआरसी पर अपनी बात रखी. अमित शाह ने कोलकाता में एनआरसी (NRC) जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने की अवाज सबसे पहले पश्चिम बंगाल से ही उठी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने यहीं से एक देश, एक संविधान का नारा दिया था. कोलकाता से श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए शाह ने पार्टी का नारा दोहराते हुए कहा कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है. एनआरसी पर बात करते हुए शाह ने कहा, हम किसी भी घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे.
अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता दीदी कह रही हैं कि वह एनआरसी को बंगाल में नहीं लागू होने देंगी. मैं आपको बता रहा हूं कि हम भारत के अंदर एक भी घुसपैठिया नहीं रहने देंगे. अमित शाह ने कहा मैं आपको स्पष्ट कहना चाहता हूं कि हम एनआरसी ला रहे हैं, उसके बाद हिंदुस्तान में एक भी घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे, उन्हें चुन-चुनकर बाहर करेंगे. शाह ने आगे कहा बीजेपी सरकार एनआरसी के पहले सिटिजन अमेंडमेंट बिल लाने वाली है, इस बिल के तहत भारत में जितने भी हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई शरणार्थी आए हैं उन्हें हमेशा के लिए भारत की नागरिकता दी जाने वाली है.
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह बोले- कश्मीर का इतिहास तोड़-मरोड़कर देश के सामने रखा गया, अब वक्त आ गया है सच लिखने का.
NRC को लेकर बोले अमित शाह-
Amit Shah: Didi(Mamata Banerjee) is saying will not let NRC happen in West Bengal, but I am assuring you, each and every infiltrator in India will be shown the door. You know when she was in opposition&Left was in power, she used to say infiltrators must be forced to leave India. https://t.co/wjtPCmOExA pic.twitter.com/kkDihMDik7
— ANI (@ANI) October 1, 2019
अमित शाह ने कहा, एनआरसी पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, उन्हें झूठ कहा जा रहा है. शाह ने कहा जो हिंदू, सिख और ईसाई शरणार्थी भारत आए हैं, उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा है. इन शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. शाह ने कहा देश की सुरक्षा के लिए हमें सुनिश्चित करना ही होगा और इस दिशा में हमें एनआरसी भी लागू करना होगा. शाह ने कहा, 'मोदी सरकार जल्द ही सिटजनशिप अमेंडमेंट बिल लाने वाली है. इसके बाद मेरे जितना ही अधिकार हर शरणार्थी को मिल पाएगा. एक भी घुसपैठिए को हम देश में रहने नहीं देंगे और एक-एक शरणार्थी को प्रधानमंत्री बनने का अधिकार बीजेपी सरकार देने वाली है.'
शाह ने कहा मोदी जी की लोकप्रियता के डर से ममता दीदी बंगाल में केंद्र की योजनाएं लागू नहीं होने देती. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आप चाहे कितना ही रोकने की कोशिश कर लो, लेकिन मोदी जी का नेतृत्व देश के साथपूरे विश्व ने स्वीकार कर लिया है.
पश्चिम बंगाल की जनता का धन्यवाद करते हुए अमित शाह ने कहा, "पीएम मोदी नेतृत्व में बीजेपी पहली बार 300 का आंकड़ा पार कर पाई. इसमें सबसे ज्यादा योगदान पश्चिम बंगाल की जनता का है. पश्चिम बंगाल के अंदर अगर जनता परिवर्तन न करती तो 300 सीट पार नहीं कर पाती बीजेपी. शाह ने कहा 18 सीटें जिता कर पश्चिम बंगाल ने परिवर्तन की जो इच्छा जताई है, अगली बार बंगाल में भी निश्चित रूप से बीजेपी सरकार बनने जा रही है."