नई दिल्ली: असम को लेकर भड़काऊ बयान देने के आरोप में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ ही दिल्ली पुलिस उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार करना चाहती है. लेकिन अभी भी वह फरार चल रहा है. शरजील को लेकर ही गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से सवाल किया है. उन्होंने पूछा कि वे उसे गिरफ्तार करने के पक्ष में हैं या नहीं?. वहीं शाह के इस सवाल पर केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए जवाब दिया है.
अमित शाह ने एक एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि आप टुकड़े-टुकड़े गैंग की बात कहने वाले शरजील इमाम को गिरफ्तार करने के पक्ष में हैं या नहीं? आप अपनी राय बताइए. यह भी पढ़े: JNU छात्र शरजील इमाम के ‘टुकड़े-टुकड़े’ बयान पर केस दर्ज, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘भारत मुर्गी की गर्दन नहीं, जो टूट जाए’
Union Home Minister Amit Shah in Rithala, Delhi: Kejriwal ji are you in favor of action against Sharjeel Imam or not? Are you in favor of those at Shaheen Bagh or not? Make it clear to the people of Delhi. #DelhiElections https://t.co/ZXvrQAoN1e
— ANI (@ANI) January 27, 2020
अमित शाह के इस सवाल के जवाब में सीएम अरविंद केजरीवाल बिना देर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा "शरजील ने असम को देश से अलग करने की बात कही. ये बेहद गंभीर है. आप देश के गृह मंत्री हैं. आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ्तार करें. आप उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? या अभी और गंदी राजनीति करनी है?"
शरज़ील ने असम को देश से अलग करने की बात कही।ये बेहद गंभीर है।आप देश के गृह मंत्री हैं। आपका यह बयान निकृष्ट राजनीति है।आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ़्तार करें।उसे ये ऐसा कहे दो दिन हो गए। आप उसे गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? या अभी और गंदी राजनीति करनी है? https://t.co/UTVv9noFVo
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2020
बता दें कि असम को लेकर भड़काऊ भाषण देने को लेकर को लेकर शरजील इमाम खिलाफ उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. उसे गिरफ्तार करने के लिए दो प्रदेश की पुलिस तलाश कर रही है. फिलहल वह पुलिस के गिरफ्तार से फरार चल रहा है. दोनों प्रदेश की पुलिस की माने तो उसका लास्ट लोकेशन पटना में पाया गया था. जिसके बाद उसका मोबाईल बंद बता रहा है.