VIDEO: 'दिल्ली पुलिस BJP की प्राइवेट आर्मी...', AAP ने चुनाव आयोग को लिखा लेटर, केजरीवाल की सुरक्षा पर जताई चिंता

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव आयोग से पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हुए हमलों की शिकायत दर्ज कराई है. आप सूत्रों के अनुसार, चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर कई बार हमले हुए हैं. गुरुवार को केजरीवाल ने हरि नगर में एक जनसभा के दौरान अपनी कार पर हमले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज हरि नगर में पुलिस ने विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी कार पर हमला किया.

'यह सब अमित शाह के आदेश पर हो रहा है. अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी सेना बना दिया है.' पिछले हफ्ते भी केजरीवाल ने दावा किया था कि उनके प्रचार अभियान के दौरान कथित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया था.

ये भी पढें: Delhi Assembly Elections 2025: प्रियंका गांधी 26 जनवरी से कर सकती हैं प्रचार अभियान की शुरुआत

'अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को BJP की निजी आर्मी बना दिया है'

'केजरीवाल जी की जान से खिलवाड़ कर रही है भाजपा'

पंजाब पुलिस ने वापस ली सुरक्षा

चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस के निर्देश पर हाल ही में पंजाब पुलिस ने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा वापस ले ली. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने गुरुवार को पुष्टि की है कि केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवान हटा दिए गए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पंजाब पुलिस की कार्रवाई की निंदा की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर "केजरीवाल की जान से खिलवाड़ करने" का आरोप लगाया.

दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होंगे और मतगणना 8 फरवरी को होगी. 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.