Amit Shah on Sasaram: नीतीश-तेजस्वी पर भड़के अमित शाह, कहा- 'सासाराम में दंगे हो रहे, आप संभाल नहीं पा रहे?
Amit Shah (Photo Credits: /PTI)

Amit Shah on Sasaram: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं. यहां उन्होंने सासाराम हिंसा को लेकर  नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि "2024 के चुनावों में पीएम मोदी को पूर्ण बहुमत दें और 2025 के राज्य चुनावों में भाजपा सरकार का चुनाव करें, दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा."

अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव को जंगलराज का प्रणेता बताया. उन्होंने कहा, नीतीश बाबू सत्ता की भूख ने आपको लालू की गोदी में बैठने को मजबूर कर दिया, लेकिन हमारी कोई मजबूरी नहीं है, जन-जन के बीच जाएंगे और लोगों की समस्या सुलझाएंगे.