नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi) के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने 200 बेड के साथ अंबेडकर नगर अस्पताल (Ambedkar Nagar Hospital) का उद्घाटन किया है. अंबेडकर नगर अस्पताल 600 बेड का अस्पताल है. आज से इस अस्पताल में 200 बेडों पर कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों की चिकित्सा शुरू की जाएगी.
बात करें राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के बारे में तो यहां इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार 6 सौ 67 है. इसके अलावा इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से अबतक राज्य में 4 हजार 98 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि कोविड-19 महामारी से अबतक 1 लाख 29 हजार 3 सौ 62 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
Delhi: 200 beds of Ambedkar Nagar Hospital become operational from today following inauguration by Chief Minister Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/Pax1A9cdpS
— ANI (@ANI) August 9, 2020
वहीं बात करें देश के बारे में तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की तादात में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है. देश में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 64 हजार 3 सौ 99 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे में 8 सौ 61 मरीजों की मौत हुई है.
नए आंकड़ों के साथ ही देश में संक्रमितों की तादात बढ़कर 21 लाख 53 हजार 11 तक पहुंच गई है. इनमें देश में अब भी 6 लाख 28 हजार 7 सौ 47 मामले एक्टिव हैं. हालांकि 14 लाख 80 हजार 8 सौ 85 मरीज इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं और अब तक इस संक्रमण की चपेट में आकर 43 हजार 3 सौ 79 मरीज दम तोड़ चुके हैं.