चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019 ) के सातवें चरण का मतदान अंतिम दौर में पहुंच गया है और सभी दल अपना प्रचार तेज कर रहे हैं. आज शाम से देशभर में चुनाव प्रचार का दौर थम जाएगा. बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी बड़ी दलें अपनी जीत को लेकर दम भर रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) पंजाब (Punjab) में हारती है तो वे अपने पद को छोड़ देंगे. अमरिंदर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनावों मैं जिम्मेदारी लूंगा और पद से इस्तीफा दे दूंगा.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अगर कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो उसके सभी मंत्री और विधायक भी जिम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि कांग्रेस का प्रदर्शन पंजाब में बेहतरीन होगा. बता दें कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भी टिकट चाह रहीं कौर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने दावा किया है वह अपने दम पर कांग्रेस को राज्य की 13 संसदीय सीटें दिला पाने में सक्षम हैं. अमृतसर में संवाददाताओं से कहा था, कैप्टन साहब और आशा कुमारी सोचते हैं कि मैडम सिद्धू (नवजोत कौर) सांसद का टिकट पाने के योग्य नहीं हैं.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा टिकट नहीं दिए जाने के पत्नी के दावे पर सिद्धू ने कहा, ‘मेरी पत्नी कभी झूठ नहीं बोलेगी’
Will resign if Congress gets wiped out from Punjab: Amarinder Singh
Read @ANI Story | https://t.co/Im1798KJZz pic.twitter.com/X15Pa1oxfJ
— ANI Digital (@ani_digital) May 17, 2019
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी पर अमृतसर से लोकसभा टिकट नहीं दिए जाने का आरोप लगा कर विवाद खड़ा कर दिया था. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कुछ दिन पहले दिए गए बयान में यह कहते हुए समर्थन किया कि वह ‘‘कभी झूठ नहीं बोलेंगी.