पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने रविवार के दिन लोगों को दिवाली (Diwali) और 'बंदी छोड़ दिवस' की बधाई देते हुए प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की. अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने, प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने किसानों को धान पुआल नहीं जलाने और लोगों से पटाखें फोड़ने से परहेज करने का आग्रह किया.
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, "आइए, इस त्यौहार के मौके पर, हम अपने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को और अधिक रहने योग्य बनाने का संकल्प लें."
Warm greetings to everyone on #BandiChhorDiwas & #Diwali . Urge you all to celebrate a pollution-free Diwali with a total rejection of stubble burning & firecrackers. Let us all pledge to make the environment more livable for ourselves & our future generations. #HappyDeepavali pic.twitter.com/V8xaUvauz8
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 27, 2019
यह भी पढ़ें : करतारपुर कॉरिडोर: इमरान खान से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की ये अपील, बोले ‘सिख समुदाय रहेगा आभारी’
मुख्यमंत्री ने सन 1619 में सिख धर्म के छठवें गुरु, गुरु हरगोविंद सिंह और उनके साथ 52 अन्य राजकुमारों की जेल से रिहाई की वजह से मनाए जाने वाले बंदी छोड़ दिवस के ऐतिहासिक दिन को याद करते हुए लोगों को, विशेष रूप से सिखों हार्दिक बधाई दी.