AAP विधायक अमानतुल्ला खान बोले- CAA के खिलाफ प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिजनों को दिल्ली वक्फ बोर्ड देगा 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

(Photo Credits: ANI)

दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद (Financial Assistance) देने की घोषणा की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली वक्फ बोर्ड की तरफ से यह आर्थिक मदद दी जाएगी.

अमानतुल्ला खान ने शनिवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को दिल्ली वक्फ बोर्ड 5-5 लाख रुपये देगा. यह भी पढ़ें- CAA पर बवाल: बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव बोले- विशेष अभियान चलाएगी हमारी पार्टी, 3 करोड़ से ज्यादा परिवारों से करेंगे संपर्क.

उधर, इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विधायक अमानतुल्ला खान पर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने  अमानतुल्ला खान पर कम्यूनल कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं और वह खुद को मुसलमानों के चैंपियन के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.

Share Now

\