BJP के साथ गठबंधन ने शिवसेना को महाराष्ट्र में आधार नहीं बनने दिया: Sanjay Raut

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के साथ शिवसेना के 25 साल लंबे गठबंधन ने उन्हें राज्य में अपने आधार का विस्तार नहीं करने दिया.

BJP के साथ गठबंधन ने शिवसेना को महाराष्ट्र में आधार नहीं बनने दिया: Sanjay Raut

पणजी, 1 अक्टूबर: शिवसेना के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के साथ शिवसेना के 25 साल लंबे गठबंधन ने उन्हें राज्य में अपने आधार का विस्तार नहीं करने दिया. यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी गोवा विधानसभा चुनावों में 22-25 सीटों के बीच चुनाव लड़ेगी, जो 2022 की शुरूआत में होने वाले हैं.

उन्होंने कहा, "इस दौरान हमने गठबंधनों पर ध्यान केंद्रित किया है. महाराष्ट्र में हमारे नेता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को यह स्वीकार करना पड़ा कि हम 25 साल तक गठबंधन के कारण अपना आधार नहीं बढ़ा सके. "राउत, जो गोवा में पार्टी मामलों के प्रभारी हैं, 2022 के चुनावों के लिए शिवसेना के चुनाव अभियान की देखरेख के लिए यहां हैं. यह भी पढ़े: अमरावती लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: शिवसेना के आनंदराव अड़सुल आगे

उन्होंने कहा, "गोवा में भी, हम गठबंधन का विकल्प चुनते थे, इसलिए हम विस्तार नहीं कर सके. इसलिए हमने फैसला किया है कि हम अपने दम पर गोवा में 22 से 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. "शिवसेना ने अतीत में विधानसभा चुनाव लड़ा है, लेकिन खराब प्रदर्शन किया है. 2017 में, उन्होंने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और गोवा सुरक्षा मंच के साथ गठबंधन में तीन सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन तीनों में हार गई.

आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल स्थित तृणमूल कांग्रेस के चुनाव से पहले गोवा में फिर से प्रवेश के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि गोवा एक 'राजनीतिक कार्निवल' के बीच में था. राउत ने कहा, "गोवा में एक राजनीतिक कार्निवल है। गोवा सभी के लिए एक प्रयोगशाला बन गया है. कोई पश्चिम बंगाल से आता है, कोई चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली से आता है. गोवा में कोई भी चुनाव लड़ सकता है। लेकिन गोवा और महाराष्ट्र का भावनात्मक रिश्ता है. "


संबंधित खबरें

Maharashtra: स्मार्टफोन न मिलने पर बेटे ने किया सुसाइड तो पिता ने भी फंदे से झूलकर दे दी जान

Delhi Elections 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट

Maharashtra: कार खरीदने वालों को बनाना होगा पार्किंग एरिया सर्टिफिकेट, सरकार ला रही है नया नियम

Delhi Elections 2025: अगर रमेश बिधुड़ी बीजेपी के सीएम उम्मीदवार हैं तो मुझसे डिबेट करें... बोले अरविंद केजरीवाल

\