लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी व हंसराज अहीर की किस्मत का फैसला आज करेंगे वोटर
चंद्रपुर से भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर का मुकाबला शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व विधायक सुरेश धानोरकर से हो रहा है.
नागपुर. केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) एवं हंसराज अहीर (Hansraj Ahir) सहित विदर्भ की कुल सात सीटों पर गुरुवार को मतदान होगा. गडकरी की नागपुर (Nagpur) एवं अहीर की चंद्रपुर (Chandrapur) सहित विदर्भ की भंडारा-गोंदिया, चिमुर-गढ़चिरौली, वर्धा, रामटेक, यवतमाल-वाशिम की सीटों के लिए करीब 1.3 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. चंद्रपुर से भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर (Hansraj Ahir) का मुकाबला शिवसेना (Shiv Sena) छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व विधायक सुरेश धानोरकर से हो रहा है. नाना पटोले और धानोरकर दोनों कुणबी समाज से हैं. विदर्भ में इस समाज का वर्चस्व है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) आज सुबह माहाल इलाके के कॉरपोरेशंस स्कूल में जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वीआईपी रोड के एन एम सी स्कूल में अपना वोट डालेंगे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत महाल के दफ्तरी शाला में सुबह वोट करेंगे. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: नितिन गडकरी का राहुल गांधी पर वार, कहा- राजनीतिक फायदे के लिए मोदी पर लगा रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप
20 लाख वोटर वाली नागपुर संसदीय सीट (Nagpur Lok Sabha Seat) के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. 6500 स्टेट पुलिस की वहां तैनाती की गई है. जबकि स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स की 2 कंपनियां, सीआरपीएफ (CRPF) की दो कंपनियां और पंद्रह सौ होमगार्ड की तैनाती की गई है.
ज्ञात हो कि नागपुर लोकसभा सीट (Nagpur Lok Sabha Seat) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की वजह से खास है, कांग्रेस की परंपरागत सीट माने जाने वाली नागपुर को नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने चार बार के कांग्रेस सांसद, विलास मुत्तेमवार को हराकर अपने नाम किया था, इस बार गडकरी का मुकाबला बीजेपी छोड़ कर आये नाना पटोले से हैं.