पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता की गोली मारकर हत्या, मरनेवाले शख्स पर कई आपराधिक मामले थे दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) के एक युवा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. बेहरामपुर इलाके के निवासी नजीमुल शेख की सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार हमलावरों ने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी.

बेहरामपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "शेख को उसके आवास के समीप हमलावरों ने दो बार गोली मारी. उसे तुरंत मुर्शिदाबाद चिकित्सा कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया."

यह भी पढ़ें: तृणमूल विधायक सत्यजित बिस्वास की हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि शेख के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे. अधिकारी ने कहा, "शेख पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह कुछ महीनों के लिए जेल भी गया था. वह तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा हुआ था. मामले की जांच जारी है."