मुंबई: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से उनके आवास मातोश्री पर मुलाकात करेंगे. बताना चाहते है कि शिवसेना लगातार बीजेपी पर हमला बोलती रही है और लंबे समय से नाराज चल रही है. साथ ही हाल के उपचुनावों में मिली हार के बाद उद्धव-शाह की यह मुलाकात हो रही है. जिससे इस मुलाकात के कई मायनें है. अमित शाह की कोशिश यही होगी की वह उद्धव से मिलकर उन्हें मना लें. वरना आनेवाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जीत की राह मुश्किल हो जाएगी. शिवसेना सांसद संजय राउत ने बताया, ‘‘ अमित शाह ने उद्धव जी से मिलने के लिये वक्त मांगा है. इसके बाद उन्हें मुलाकात के लिये बुधवार शाम का वक्त दिया गया है.” उन्होंने चार साल के अंतराल के बाद ठाकरे से मुलाकात की आवश्यकता पर सवाल उठाया.
ज्ञात हो कि एकजुट विपक्ष को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अब रूठे हुए सहयोगियों को मनाने में लग गई है. 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अब शिवसेना अध्यक्ष से आज मुलाकात करेंगे.
बता दें कि अमित शाह की यह मुलाकात इसलिए भी बेहद अहम है, क्योंकि शिवसेना ने कहा है कि वह 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि अमित शाह 'रूठे' ठाकरे को मनाने की कोशिश करेंगे.
इस मुलाकात में दोनों नेता 2019 चुनावों से पहले गठबंधन की संभावनाओं के बारे में चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि काफी समय से दोनों पार्टियों के तनातनी बनी हुई है. उद्धव ठाकरे लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की बात कह चुके हैं.