अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- दिखावे की नैतिकता का भंडाफोड़ हो गया

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक मण्डल के टिकट काटे जाने पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव (Photo Credit- PTI)

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के मार्गदर्शक मण्डल के टिकट काटे जाने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के दिखावे की नैतिकता का भंडाफोड़ हो गया है. उन्होंने ट्वीट किया, "विकास पूछ रहा है कि मार्गदर्शक मंडल को ही बाहर का रास्ता दिखा देने वाले किस संस्कृति, चाल, चलन, चरित्र का परिचय दे रहे हैं?

भाजपा के दिखावे की नैतिकता का भंडाफोड़ हो गया है. युवा तो पहले ही भाजपा को वोट नहीं दे रहे थे, अब बड़े-बुजुर्ग भी नहीं देंगे. भाजपा अंदर से टूट गयी है."

यह भी पढ़ें: बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, कहा- पार्टी को उत्तर प्रदेश में सीट के लिए भी सोचना पड़ेगा

गौरतलब है कि भाजपा ने अपने मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए टिकट नहीं दिए गए हैं. इसके बाद से विपक्ष भाजपा पर निशाना साध रहे हैं.

Share Now

\