लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर घायलों को देख अखिलेश यादव ने काफिला रोका, घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा

सपा प्रमुख ने बताया कि कि उन्नाव के हसनगंज के पास जिस वक्त हादसा देखा उस वक्त गाड़ी बीच सड़क पर पलटी हुई थी और लोग घायल खून से तरबतर सड़क पर पड़े थे.

घायलों की मदत करते अखिलेश यादव (Photo Credit-Twitter)

यूपी: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस सड़क हादसे में तीन साधु गंभीर रूप से घायल हो गए.  इसी दौरान आगरा की ओर जा रहे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी कार रोकी और साथ चल रहे समर्थकों की मदद से घायलों को अपनी फ्लीट की गाड़ी से तुरंत लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा.

सपा प्रमुख ने बताया कि कि उन्नाव के हसनगंज के पास जिस वक्त हादसा देखा उस वक्त गाड़ी बीच सड़क पर पलटी हुई थी और लोग घायल खून से तरबतर सड़क पर पड़े थे.

इस पुरे हादसे की तस्वीरें सपा प्रमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा कि जानवरों को बचाने के वक्त हादसा हुआ. सरकार आवारा पशुओं की सुध ले. फिलहाल अखिलेश के इस सराहनीय काम की लोग सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहे हैं.

Share Now

\