जलियांवाला बाग कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी के बाद अकाली दल ने भी साधा अमरिंदर सिंह पर निशाना
अमरिंदर सिंह (Photo Credit-Twitter)

चंडीगढ़:  जलियांवाला बाग कांड (Jallianwala Bagh) के 100 साल पूरा होने के अवसर पर एक सरकारी कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री के हिस्सा नहीं लेने के मुद्दे पर रविवार को सोशल मीडिया पर अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. केन्द्र ने शनिवार को अमृतसर में कार्यक्रम का आयोजन किया था और इसमें उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू शामिल हुए थे.

सिंह ने आरोप लगाया था कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार की पहलों और कार्यक्रमों का समर्थन करने की बजाय जानबूझ कर एक ‘सामानांतर कार्यक्रम’ आयोजित करने का निर्णय लिया. पंजाब की सीमा के पास स्थित जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रविवार को एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया क्योंकि वह ‘कांग्रेस के परिवार की भक्ति’ में व्यस्त थे.

यह भी पढ़ें: जलियांवाला कांड पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा- यह भारत में ब्रिटिशकालीन इतिहास के लिए शर्मनाक धब्बा

बता दें कि 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग कांड 100वीं बरसी थी, जब ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर के नेतृत्व में ब्रिटिश बलों ने महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों निहत्थे, निर्दोष भारतीयों पर गोलियां चलाईं थी. यह घटना तब घटी जब ब्रिटिश सरकार के दमनकारी रौलट अधिनियम के खिलाफ भारतीय शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे. 13 अप्रैल, 1919 का नरसंहार, ब्रिटिश कब्जे के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सबसे काले अध्यायों में से एक है.